
सीएम फेस पर बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के सीनियर नेता सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे. इसमें कन्फ्यूजन कहां हैं? उन्होंने कहा कि वैकेंसी ही नहीं है. पटना में सोमवार (10 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ये बात कही. डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता ने अमावस्या की रात जंगलराज देखा है लेकिन 2005 के बाद पूर्णिमा की रात देखी. इसको और कंटिन्यू करें.
आरजेडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में RJD कंफ्यूज और डिफ्यूज दिखती है. RJD के नेता लालू यादव के दूसरे प्रतिनिधि तेजस्वी यादव पिछले जनवरी से घोषणा ही कर रहे हैं और मेनिफेस्टो ही जारी कर रहे हैं. लालू परिवार लूटने, अराजकता और भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है. ये लोग चुनाव हारने के डर से चुनाव आयोग, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर आरोप लगा रहें है. RJD कहीं लड़ाई में नहीं है. राहुल गांधी तो अभी से वोट चोरी का नारा देने लगें हैं.



