
श्रीनगर में रविवार को कश्मीर मैराथन के दूसरे संस्करण में केन्याई धावकों का दबदबा रहा। पुरुष और महिला दोनों वर्गों की फुल और हाफ मैराथन स्पर्धाओं में केन्या के धावकों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। फुल मैराथन के महिला वर्ग में शीर्ष स्थान इथोपिया को मिला।
जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग के इस आयोजन में 42 किलोमीटर की फुल और 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन थी। इसमें 27 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों तथा 11 देशों के 1,100 धावकों ने भाग लिया।
मैराथन का शुभारंभ सुबह छह बजे सीएम उमर अब्दुल्ला ने पोलो व्यू से किया। उन्होंने खुद भी हाफ मैराथन पूरी की।
वे प्रतिभागियों से मिले और विजेताओं के साथ सेल्फी ली। फुल मैराथन पूरी होने के बाद सुबह करीब 11:15 बजे एलजी मनोज सिन्हा पोलो व्यू ग्राउंड में बने मंच तक पहुंचे।
फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी भी वहां थे। एलजी ने विजेताओं को पदक देकर लोगों को संबोधित किया। वरिष्ठ महिला, पुरुष व अन्य कैटेगरी में भी पुरस्कार दिए गए।
जज्बे ने पहुंचाया कश्मीर मैराथन में, जुनून ने दिलाई जीत
कश्मीर मैराथन के दूसरे संस्करण में शामिल हुए प्रतिभागियों का जोश हाई था। रविवार को सुबह 6 बजे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हरी झंडी दिखाई तो धावकों में अलग ही जोश दिखाई दिया।
करीब 7 डिग्री सेल्सियस तापमान ने भी उनके जोश को ठंडा नहीं होने दिया। पूरे जज्बे के साथ प्रतिभागी कश्मीर मैराथन में शामिल हुए और उनके जुनून ने उन्हें जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
फुल मैराथन में केन्या के डेनिस रहे विजेता
42 किमी की फुल मैराथन के विजेता और 25 लाख रुपये का इनाम पाने वाले केन्या के डेनिस क्रिप्टो बेहद खुश दिखाई दिए।
दौड़ पूरी करने के बाद उन्हें मेडिकल कैंप ले जाया गया और फिर कंबल में लपेटकर फेसिलिटेशन रूम में पहुंचाया गया।



