
जम्मू और कश्मीर के कृषि मंत्री जावेद अहमद डार ने शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (SKUAST) में पहले क्राइसेंथमम फ्लावर फेस्टिवल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मैं इस आयोजन के लिए कुलपति और फ्लोरीकल्चर विभाग को बधाई देता हूं। अप्रैल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण हमारा पर्यटन प्रभावित हुआ था और इस तरह की पहल पर्यटन को वापस लाएगी।



