
रोशनी के महापर्व दीपावली के दिन राजस्थानवासियों के लिए मौसम पूरी तरह साथ निभाएगा। 20 अक्टूबर 2025 को प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहेगा, जिससे लोग बिना किसी बाधा के पूरे दिन त्योहार का आनंद उठा सकेंगे। जयपुर मौसम केंद्र (IMD JAIPUR) के अनुसार, 17 से 23 अक्टूबर के बीच प्रदेशभर में बारिश की कोई संभावना नहीं है। आसमान साफ रहेगा और दिन में हल्की धूप, जबकि रात में हल्की ठंड का अहसास रहेगा।
तापमान में हल्की गिरावट, रातें होंगी सुहावनी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दीपावली की रातों में तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे रह सकता है। सुबह और देर शाम हल्की ठंड महसूस की जा सकती है। विशेषज्ञों की सलाह है कि लोग रात में बाहर निकलते समय हल्के गर्म कपड़े जैसे शॉल या स्वेटर जरूर रखें। दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से थोड़ा नीचे रहेगा, जिससे गर्मी या उमस की कोई परेशानी नहीं होगी। त्योहार के दिन मौसम पूरी तरह से आरामदायक बना रहेगा।