
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने दिवाली पर मेट्रो सेवाओं के समय में बदलाव किया है। डीएमआरसी के अनुसार, सोमवार को सभी लाइनों से अंतिम मेट्रो ट्रेन रात 10 बजे प्रस्थान करेगी। सामान्य दिनों में यह सेवा रात 11 बजे तक उपलब्ध रहती है।
कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन विभाग के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि दीपावली की रात यात्रियों की आवाजाही कम होने और सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर यह बदलाव किया गया है। डीएमआरसी ने स्पष्ट किया है कि दीपावली के दिन दिनभर मेट्रो सेवाएं सामान्य समय पर चलेंगी। मेट्रो की सभी लाइनों ब्लू, यलो, रेड, ग्रीन, वायलेट, पिंक, मैजेंटा, ग्रे और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह व्यवस्था लागू होगी।