केडीए-एलएबी का मौन मार्च और ब्लैकआउट आज: लेह में फिर से कर्फ्यू

कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) और लेह अपेक्स बॉडी (एलएबी) शनिवार को लद्दाख में मौन शांतिपूर्ण मार्च निकालेगी। तीन घंटे के ब्लैकआउट का भी एलान किया है। इस बीच लेह के मजिस्ट्रेट ने जिले में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगा दिए हैं। प्रशासन सतर्क है।

कारगिल में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में केडीए के असगर अली करबलाई ने कहा कि यह मार्च 24 सितंबर की हिंसा में मारे गए लोगों को समर्पित है। दिन भर चलने वाले इस विरोध-प्रदर्शन में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दो घंटे का मौन मार्च और शाम को 6 बजे से रात 9 बजे तक तीन घंटे का ब्लैकआउट होगा। मार्च में शामिल होने वालों से पीड़ितों के साथ एकजुटता के प्रतीक के रूप में काली पट्टी और मास्क पहनने का आग्रह किया है। इस दौरान नारेबाजी, भाषण या संगीत नहीं होगा। प्रदर्शन पूरी तरह अहिंसक रहेगा।

उन्होंने बताया कि कारगिल में मार्च चंगरा से शुरू होगा और जैनबिया चौक से होते हुए लाल चौक पर समाप्त होगा। जहां पांच मिनट मौन धरना देंगे। लेह में सिंगे नामग्याल चौक से शांति स्तूप तक मार्च होगा। पूरे रास्ते मौन धारण करेंगे।

ब्लैकआउट के दौरान घरों और स्ट्रीट लाइटों को बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा, विरोध-प्रदर्शन पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक सहित कार्यकर्ताओं और नागरिकों की हिरासत के विरोध में भी है।

Related Articles

Back to top button