
बालोतरा के सिणधरी थाना क्षेत्र में बुधवार रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। बालोतरा–सिणधरी मेगा हाईवे पर सड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में दोनों वाहनों में आग लग गई और स्कॉर्पियो में सवार पांच दोस्तों में से चार मौके पर ही जिंदा जल गए, जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे बालोतरा हॉस्पिटल में रैफर किया गया है।
यह हादसा रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ जब हाईवे पर ट्रेलर और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर के बाद धमाके के साथ आग फैल गई, जिससे कुछ ही मिनटों में स्कॉर्पियो पूरी तरह जलकर राख हो गई। आसपास के ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक लपटें आसमान छू रही थीं और अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए।
पुलिस के अनुसार हादसे में मृत हुए सभी युवक गुड़ामालानी उपखंड के डाबड़ गांव के रहने वाले थे। ये पांचों दोस्त बुधवार देर शाम किसी काम से सिणधरी गए थे और वहां से रात करीब 12 बजे के बाद वे अपनी स्कॉर्पियो में घर लौट रहे थे। सड़ा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से उनकी स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। सामने से टकराने के बाद दोनों वाहनों के फ्यूल टैंक फट गए और देखते ही देखते लपटें उठने लगीं। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई और स्कॉर्पियो में बैठे पांचों दोस्त आग की लपटों में घिर गए।
धमाका सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने ट्रक और स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि पास जाना भी मुश्किल था। इस पर तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
कुछ ही देर में सिणधरी पुलिस, आरजीटी कंपनी और बालोतरा नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक स्कॉर्पियो और ट्रेलर दोनों जलकर पूरी तरह राख हो चुके थे।
हादसे में मोहनसिंह, शंभूसिंह, पांचाराम और प्रकाश चारों निवासी डाबड़ (थाना गुड़ामालानी, जिला बाड़मेर) की मौके पर जलकर मौत हो गई। वहीं स्कॉर्पियो चालक दिलीपसिंह पुत्र मगसिंह गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे सिणधरी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बालोतरा रैफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद दोनों जले वाहन सड़क पर ही खड़े रहे, जिससे मेगा हाईवे पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। कई घंटों तक वाहनों की कतारें लगी रहीं। पुलिस और प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की मदद से रात करीब 2:30 बजे तक राहत कार्य चलाया। आग बुझने के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया और करीब 2 घंटे बाद हाईवे को फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया।
सिणधरी थाना प्रभारी के अनुसार हादसे में चारों मृतक पूरी तरह जल चुके थे, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया है। परिजनों को सूचना दी गई है। मृतकों की पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए कराई जाएगी, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।