
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नरसू नाला स्थान पर रविवार की सुबह भूस्खलन ने तीन मंजिला इमारत सहित कई दुकानों को मलबे में तब्दील कर दिया। एक तरफ की मार्केट को भारी नुकसान पहुंचा है, हालांकि जानी नुकसान नहीं हुआ है।
दुकान तथा रेस्टोरेंट के मालिक शाहबाज और इत्तेफाक अहमद ने बताया कि रविवार सुबह पस्सियां गिरने से करीब 2 घंटे पहले इमारत के पीछे से आवाज़ें आने लगीं। आवाज़ सुनकर सभी लोग दुकानों व रेस्टोरेंट से बाहर आ गए। वही सुबह 10 व 11 बजे के करीब ताजा भूस्खलन में तीन मंजिला इमारत व दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा और देखते ही देखते इमारत मलबे के ढेर में तब्दील हो गई। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
नायब तहसीलदार मियां खान ने बताया कि पहले भी इसी स्थान पर भूस्खलन से काफी नुकसान पहुंचा था, रविवार को भूस्खलन से गिरी पस्सियों ने तीन मंजिला इमारत व दुकानों को नुकसान पहुंचाया है।