फोन लुटेरों ने फतेहगंज पूर्वी के युवक की दिल्ली में की हत्या

थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर बनियान निवासी 22 वर्षीय युवक की दिल्ली के सीमापुरी थाना क्षेत्र के डियर पार्क में बुधवार को हत्या कर दी गई।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात मोबाइल फोन लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर बनियान निवासी मुकेश राठौर ने बताया कि उसके छोटे भाई 22 वर्षीय वीरेश राठौर की बुधवार रात दिल्ली में डियर पार्क थाना सीमापुरी में अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी।

मुकेश ने बताया कि वह लोग परिवार सहित कई वर्षों से दिल्ली में रहते थे। उनके छोटे भाई वीरेश ने ऑनलाइन सीसी कैमरों बेचने की दुकान खोल रखी थी।
बुधवार रात में वह घर से खाना खाने के बाद घर के सामने ही डियर पार्क दिलशाद गार्डन में टहलने गया।
तभी दो लोग आए और उसका मोबाइल फोन छीनने लगे, लेकिन उसने मोबाइल फोन नहीं दिया, तब तक उन लोगों के अन्य साथी भी आ गए। सभी ने मिलकर वीरेश के गर्दन और पेट पर चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।

Related Articles

Back to top button