
रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार अहले सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। यह मुठभेड़ कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के सदस्यों के साथ हुई। पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं और गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रांची एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष पुलिस टीम ने खलारी थाना क्षेत्र में छापेमारी की। मौके पर मौजूद अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई में गिरोह के साजन अंसारी और अमित गुप्ता नामक दो अपराधी घायल हो गए।