
बिहार में मॉनसून ने विकराल रूप ले लिया है। राज्य में दो-तीन दिन से भारी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग और बिहार मौसम सेवा केंद्र, पटना ने दरभंगा जिले में 4 से 6 अक्टूबर तक भारी बारिश, वज्रपात और 40 से 60 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज आंधी का पूर्वानुमान जारी किया है।
भारी बारिश, वज्रपात की आशंका को देखते हुए जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस संबंध में अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर ने बताया कि कमला, बागमती, अधवारा, खिरोई और कोसी समेत विभिन्न नदियों में जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे जलजमाव और फ्लैश फ्लड की आशंका है।
दरभंगा जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक बाहर न निकलें, पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर संरचनाओं से दूर रहें, निचले इलाकों में रहने वाले ऊंचाई पर जाएं, नदी, तालाब, नहर से दूर रहें, बारिश और वज्रपात के समय खेतों में काम न करें, बच्चों और पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें और किसी भी आपात स्थिति में 06272-245055 या 9431688118 पर संपर्क करें। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।