
कटड़ा, रियासी, रामबन के निवासियों व पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। कटड़ा से बनिहाल के बीच चल रही विशेष ट्रेन 04688/04687 का परिचालन सात अक्तूबर तक बढ़ाया गया है।
रेलवे इस ट्रेन को नियमित चलाने की योजना भी बना रहा है। इससे कटड़ा से बनिहाल के बीच न सिर्फ लोगों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि श्रीनगर जाने का लोगों को वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। हाल में बाढ़ और भारी बारिश से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को नुकसान हुआ और बंद रहा। इसके बाद रेलवे ने 19 सितंबर से दो अक्तूबर तक कटड़ा-बनिहाल के बीच विशेष ट्रेन चलाई गई।
रेलवे के इस फैसले से लोगों को सुविधा मिली। प्रतिदिन 1400 से 1500 लोगों ने सफर किया। इस ट्रेन के चलने से श्रीनगर जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिली। वे कटड़ा से बनिहाल तक विशेष ट्रेन में सफर करते और फिर वहां से बनिहाल से श्रीनगर तक चलने वाली डीएमयू में आगे बढ़ जाते। यह सफर बस व टैक्सी के मुकाबले किफायती है। इससे ट्रेन की मांग बढ़ने लगी। मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए
यह है ट्रेन टाइम
04687 कटड़ा-बनिहाल के बीच चलती है। ट्रेन दोपहर 1:45 बजे से चलकर शाम पांच बजे बनिहाल पहुंचती है। ट्रेन नंबर 04688 बनिहाल-कटड़ा सुबह 11 बजे चलती है और दोपहर 1:30 बजे कटड़ा पहुंचती है। इस मार्ग में ट्रेन दोनों तरफ से रियासी, बक्कल, डुग्गा, सावलकोट, संगलदान, सुम्बड़, खड़ी स्टेशन पर रुकती है।