UP News: जनता दर्शन के बीच बूढ़ी मां की दास्तान सुन छलका सीएम योगी का दर्द, तुरंत लिया ये एक्शन

UP News: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी फरियाद सुनाने आईं एक बूढ़ी महिला की समस्या सुन सीएम ने तुरंत उसका निस्तारण करने के आदेश दिए हैं. लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक कैंसर पीड़ित बेटे की बूढ़ी मां ने अपनी तकलीफ बताई जिसे सुन कर योगी आदित्यनाथ द्रवित हो गए और तत्काल बेटे को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.

सोमवार (29 सितंबर) को जनता दर्शन के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ितों की फरियाद सुन रहे थे. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक सोमवार सुबह ‘जनता दर्शन’ के दौरान प्रदेश के 50 से अधिक पीड़ित पहुंचे. मुख्यमंत्री एक-एक करके सभी के पास पहुंचे, उनके प्रार्थना पत्र लिये और अफसरों को तत्काल उचित निराकरण का निर्देश दिया.

इसी बीच कानपुर के रायपुरवा की करीब 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मुख्यमंत्री से कहा कि उसके जवान बेटे को कैंसर हो गया है और निर्धनता की वजह से वह उसका इलाज नहीं करा पा रही है. महिला ने बताया कि उसके पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है. महिला ने मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद का अनुरोध किया.

मुख्यमंत्री ने तुरंत दिए आदेश

बुजुर्ग महिला की यह बात सुन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल उसके बेटे को कल्याण सिंह कैंसर सुपर स्पेशियलिटी इंस्टीट्यूट भिजवाने और उपचार प्रारंभ कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर ‘जनता दर्शन’ से सीधे उसे अस्पताल भेज दिया गया जहां उसकी जांच प्रारंभ हो गई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर सेवा, नारायण सेवा को अंगीकृत कर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासियों के चेहरे पर खुशी लाना सरकार का उद्देश्य है. इसे लेकर ही सरकार नियमित रूप से कार्य कर रही है.

क्या बोले सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज के लिए किसी भी पीड़ित ने स्वयं, जनप्रतिनिधि या किसी भी माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाई है, उसे सहायता उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा ‘हमारी सरकार हर पीड़ित के साथ है.’

‘जनता दर्शन’ में लखनऊ से आए व्यक्ति ने अवैध निर्माण की शिकायत की. वहीं साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले में कार्रवाई न होने की शिकायत लेकर नोएडा के पीड़ित ने अपनी बात रखी. इलाज के लिए आर्थिक सहायता, पुलिस, प्रशासन, राजस्व, बिजली आदि से जुड़े मामले भी लोगों ने रखे.

Related Articles

Back to top button