जम्मू कश्मीर: छठे नवरात्र पर मां वैष्णो देवी के दरबार में बढ़े श्रद्धालु

26 अगस्त को भवन मार्ग पर आई प्राकृतिक आपदा के बाद छठे नवरात्र पर धर्मनगरी में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर देखने को मिला। सप्ताहांत के शनिवार को दिन में 30,210 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। कटड़ा बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और हेलिकॉप्टर सेवा के टिकट काउंटरों पर सुबह से ही भीड़ देखी गई।

शनिवार को दिनभर कटड़ा से भवन की ओर जाने वाले मार्ग पर भक्तों का सैलाब उमड़ा रहा। खासकर उत्तर भारत, मध्य भारत और दक्षिण भारत से आए श्रद्धालुओं की संख्या उल्लेखनीय रही। रविवार को भी हजारों श्रद्धालु भवन की तरफ प्रस्थान करते रहे। श्रद्धालु बताते हैं कि नवरात्र में मां के दरबार में हाजिरी लगाना उनके जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य होता है।

आपदा के कारण कुछ समय तक यात्रा बाधित रहने के बावजूद भक्तों के जोश और आस्था में कोई कमी नहीं आई। इसके विपरीत, नवरात्र के दौरान मां के दर्शन के लिए भक्तों का उत्साह और भी बढ़ गया। यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और सुविधाओं को देखते हुए प्रशासन और श्राइन बोर्ड ने भी विशेष प्रबंध किए।

भवन और अर्धकुंवारी मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई। साथ ही पंजीकरण केंद्रों पर आरएफआईडी कार्ड बनवाने के लिए भीड़ को व्यवस्थित तरीके से संभाला गया। मां वैष्णो देवी भवन में नवरात्र के अवसर पर भव्य सजावट की गई है। देश-विदेश से मंगाए गए फूलों से दरबार को सजाया गया जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और आकर्षक दिखाई दे रहा है।

भक्त मां के जयकारों के साथ दरबार की ओर बढ़ते हुए नजर आए। स्थानीय व्यापारी वर्ग के लिए भी यह सप्ताहांत राहत लेकर आया, क्योंकि श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी से कटड़ा के होटलों, ढाबों और बाजारों में रौनक लौट आई। अनुमान लगाया जा रहा है कि नवरात्र में नवमी और दशमी के दिन भी यात्रा में इजाफा देखने को मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button