रांची में बनेगा झारखंड का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल

झारखंड के रांची में एक भव्य माल बनकर तैयार होगा। यह माॅल शहर के मेन रोड स्थित सैनिक बाजार परिसर में बनेगा। परामर्शी मांस एन वायड ने मॉल की डिजायन काे लेकर प्रजेंटेशन दिया।

जानकारी के मुताबिक सामने एक और पीछे 2 भवन बनाये जायेंगे जिसका मुख्य आकर्षण ट्वीन टावर रहेगा जो 11 मंजिला बनेगा। यहां कुल 9 लाख वर्ग फीट में काम्प्लेक्स बनेगा, जिसमें मार्केटिंग सह ऑफिस का बिल्डअप एरिया 6 लाख वर्ग फीट होगा जिसमें 3 लाख वर्ग फीट का दो बेसमेंट बनेगा जहां 700 से अधिक वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। निचले तल यानी लोअर ग्राउंड फ्लोर पर शापिंग मॉल एवं मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनेगा। यह अगले भवन का हिस्सा होगा।

इसके अलावा अगले हिस्से में ही जी प्लस फाइव मंजिला भवन बनेगा। इस पांच मंजिले भवन में ही ग्राउंड फ्लोर पर शापिंग पोडियम (कियोस्क एवं छोटे खुले दुकान) बनाये जायेंगे। यही अगले हिस्सा का भवन जी प्लस फाइव होगा जिसमें लगभग 6 मल्टीप्लेक्स ,गेमिंग जोन, फूड कोर्ट और शो रूम का प्रावधान रहेगा। मॉल के पिछले हिस्से में मिश्रित उपयोगिता वाला ट्वीन टावर बनेगा जिसमें खुदरा व्यवसाय के साथ मनोरंजन एवं वर्कशॉप सह कार्यशाला भी बनाया जाएगा जो शहरी नागरिकों की जरूरतों को पूरा करेगा। वहीं, मॉल बन जाने के बाद सभी पुराने दुकानदारों को वहां शिफ्ट किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button