
पुणे की अदालत ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद डॉ. प्रांजल खेवलकर को कथित ड्रग पार्टी मामले में जमानत दे दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जे. जी. डोर्ले ने सह-आरोपी प्राची शर्मा और सृपद यादव को भी जमानत दी। मामले में अधिवक्ता पुष्कर दुर्गे और ऋषिकेश गणु ने खेवलकर की जमानत याचिका दायर की थी। वहीं, सचिन ललते पाटिल ने सृपद यादव और राजू माटे ने प्राची शर्मा का पक्ष रखा।
बता दें कि पुणे क्राइम ब्रांच ने 27 जुलाई की सुबह खाराडी के अपस्केल स्टूडियो अपार्टमेंट में छापा मारा और कथित ड्रग पार्टी को पकड़ा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2.7 ग्राम कोकीन जैसी सामग्री, 70 ग्राम गांजा जैसी सामग्री, हुक्का पॉट, विभिन्न हुक्का फ्लेवर, शराब और बीयर की बोतलें जब्त की थीं। इस मामले में कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।