हरियाणा: सीएम सैनी फ्लाइंग की टीम ने जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पर दी दस्तक

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम (सीएम फ्लाइंग) ने पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पर दस्तक दी। टीम ने यहां से अहम जानकारी जुटाने के साथ कुछ दस्तावेजों की जांच भी की। टीम दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पहुंची और काफी देर तक यहां रही।

बताया जा रहा है कि सीवर सफाई के कार्यों में ठेकेदारों द्वारा गड़बड़ी किए जाने की शिकायतें मिल रही थी। इन्हीं शिकायतों की जांच के लिए टीम ने यहां दस्तक दी। एसआई पूनम व एएसआई धर्मेंद्र के नेतृत्व मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम कार्यालय पहुंची और जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की गई।

साथ ही सीवर सफाई के टेंडरों से संबंधित सभी कागजात तलब किए गए। टीम अधिकारियों का कहना है कि शिकायतें लगातार मिल रही थी सीवर सफाई के कार्यों में गड़बड़ियां हो रही है और बजट का सही उपयोग नहीं किया जा रहा। फिलहाल टीम सभी दस्तावेजों और रिकॉर्ड की बारीकी से जांच कर रही है।
मामले के बारे सही पता जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद की पता चल पाएगा। टीम की इस कार्रवाई से कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों में हंडकंप मचा रहा।

Related Articles

Back to top button