
Maharashtra News: मुंबई में शहरीकरण बढ़ने से नागरिकों को लंबा सफर करना पड़ता है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने पॉड टैक्सी से ‘लास्ट माइल कनेक्टिविटी’ सुनिश्चित करने और सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए.
बढ़ते शहरीकरण के कारण शहरों का विस्तार हो रहा है. नागरिकों को कार्यस्थल तक पहुंचने के लिए लंबा सफर करना पड़ता है. इसलिए, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ नागरिकों को ‘लास्ट माइल कनेक्टिविटी’ उपलब्ध कराना अभी की जरूरत है.
परिवहन सेवा का अगला कदम ‘पॉड टैक्सी’ है और यह सेवा ‘लास्ट माइल कनेक्टिविटी’ के लिए नागरिकों को उपलब्ध कराई जाए, ऐसे निर्देश महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सह्याद्री अतिथि गृह में पॉड टैक्सी के संबंध में आयोजित बैठक में दिए.
पॉड टैक्सी से कुर्ला-बांद्रा यात्रा होगी आसान
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि कुर्ला से बांद्रा रेलवे स्टेशन के बीच स्थित ‘बिजनेस डिस्ट्रिक्ट’ में यह सेवा महत्वपूर्ण साबित होगी. यहां, भविष्य में बनने वाला बुलेट ट्रेन स्टेशन और मुंबई हाई कोर्ट होने के कारण इस क्षेत्र में नागरिकों की भीड़ बढ़ने वाली है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में उपलब्ध परिवहन सेवा पर इसके कारण दबाव बढ़कर नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ने की संभावना है. भविष्य में इस क्षेत्र में नागरिकों को बिना विलंब और आसानी से परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए पॉड टैक्सी एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
सिंगल कार्ड से पॉड टैक्सी सुविधा विकसित होगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में सभी परिवहन सेवाओं में सिंगल कार्ड के माध्यम से यात्रा करने की व्यवस्था की जा रही है. इसी सिंगल कार्ड से पॉड टैक्सी की सेवा भी नागरिकों को मिलनी चाहिए; इस दिशा में कार्यवाही की जाए. पॉड टैक्सी के अनुरूप कुर्ला और बांद्रा स्टेशन परिसर का विकास किया जाए.
उन्होंने कहा कि कुर्ला स्टेशन परिसर में स्थित पुलिस आवास की जगह पुलिस को उसी क्षेत्र में अन्य स्थान उपलब्ध कराया जाए. साथ ही, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स क्षेत्र की इमारतों को पॉड टैक्सी से स्टेशन से जोड़ा जाए.
स्टेशन स्काई वॉक का बेहतर उपयोग करने के लिए नए उपाय
इस क्षेत्र के व्यावसायिक महत्व को देखते हुए यह सेवा वैश्विक स्तर की होनी चाहिए, इसका ध्यान रखा जाए. स्टेशन के बाहर मौजूद स्काई वॉक का और बेहतर उपयोग करने के लिए अच्छी अवधारणाओं को लागू किया जाए, ऐसे सुझाव भी मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस अवसर पर दिए.
बैठक में बृहन्मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन् भारती, मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के महानगर आयुक्त संजय मुखर्जी, अपर मुख्य सचिव (परिवहन) संजय सेठी, अपर मुख्य सचिव (नगर विकास) असीम कुमार गुप्ता, प्रधान सचिव (गृह) अनुप कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. महानगर आयुक्त संजय मुखर्जी और पुलिस आयुक्त भारती ने प्रस्तुति दी.