झारखंड में आगामी पर्व-त्योहारों पर विधि-व्यवस्था व जन-सुरक्षा को लेकर बैठक

झारखंड की राजधानी रांची में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ महापर्व जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर विधि-व्यवस्था एवं जन-सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई।

उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर पारस राणा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश सिंह, उपसमाहर्ता नजारत सुदेश कुमार, एनडीआरएफ असिस्टेंट कमांडेंट कौशल कुमार तथा विंग कमांडर सूरज कुमार मौजूद रहे। भजंत्री ने कहा कि आगामी पर्व-त्योहारों में भीड़-भाड़, जलाशयों, नदी घाटों एवं अन्य संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ के सहयोग से विशेष तैयारी की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि हो। एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट कौशल कुमार ने बताया कि पर्व के दौरान एनडीआरएफ की विशेष टीमें घाटों, पंडालों एवं अन्य संवेदनशील स्थलों पर तैनात रहेंगी। इन टीमों के पास अत्याधुनिक उपकरण रहेंगे, जिनसे जल-जनित आपदाओं, दुर्घटनाओं तथा आपातकालीन परिस्थितियों से तुरंत निपटा जा सकेगा। साथ ही, भीड़ प्रबंधन एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पर्याप्त टीम की तैनाती की जाएगी।

बैठक में यह भी तय किया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रमुख पंडालों के आस-पास एनडीआरएफ की मोबाइल टीमें तैनात रहेंगी। छठ पर्व के अवसर पर सभी प्रमुख तालाबों एवं नदी घाटों पर विशेष सतकर्ता बरती जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर त्वरित कारर्वाई के लिए कंट्रोल रूम को हाई अलर्ट पर रखा जाएगा। जिला पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे करेंगे, ताकि आपदा की स्थिति में तत्परता बनी रहे। भजंत्री ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा और शांति जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा की जाए और आम जनता को सतर्क रहने एवं प्रशासन के सहयोग करने के लिए जागरूक किया जाए।

Related Articles

Back to top button