EVM को लेकर रेखा गुप्ता के बयान पर अरविंद केजरीवाल बोले- ‘यह क्या कह गईं CM?’

Arvind Kejriwal on CM Rekha Gupta: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने ईवीएम हैकिंग के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि 70 साल से विपक्ष ईवीएम हैक कर रहा था तब ठीक था, अब बीजेपी ने किया तो बुरा लग रहा है.
देश की राजनीति में EVM एक बड़ा मुद्दा है. विपक्षी दल लगातार यह दावा करते आए हैं कि EVM को हैक किया जा सकता है. चुनाव आयोग और बीजेपी नीत NDA पर भी यह आरोप लगते आ रहे हैं कि जनता विपक्षी दलों के समर्थन में होती है, लेकिन चुनाव परिणाम के ऐन समय में ईवीएम से खिलवाड़ किया जाता है और रिजल्ट बदल जाते हैं. जब यही सवाल दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से किया गया, तो उन्होंने तंज में ऐसा जवाब दिया जो चर्चा का विषय बन गया है. 

दरअसल, सीएम रेखा गुप्ता न्यूज चैनल एनडीटीवी को इंटरव्यू दे रही थीं. इस दौरान उनसे विपक्ष के इन आरोपों पर जवाब मांगा गया. सवाल था, ‘विपक्ष का आरोप है कि एबीवीपी और बीजेपी ईवीएम हैक करती है, चुनाव आयोग इसमें साथ देता है, इसलिए बीजेपी को जीत मिलती है. इसपर आप क्या कहना चाहेंगी?’ 

सीएम रेखा गुप्ता ने दिया यह जवाब
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस सवाल का हंसते हुए जवाब दिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “70 साल से वो ईवीएम हैक कर रहे थे तो कुछ नहीं हो रहा था. हमने कर लिया तो बुरा लग गया. यह मामला सही है.” उन्होंने आगे कहा, “…इसका मतलब यह हुआ कि वह जीतें तो जनता का आदेश है और हम जीत गए तो ईवीएम हैक हो गया? यह फॉर्मूला किस किताब में लिखा है?”

अरविंद केजरीवाल ने उठाया सवाल
रेखा गुप्ता के तंज में दिए गए इस जवाब को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया और लिखा, “दिल्ली की सीएम ये क्या कह रही हैं…?”

क्या भारत में जेन-ज़ी उठाएगा आवाज?
सीएम रेखा गुप्ता से एक और सवाल किया गया जो राहुल गांधी से जुड़ा था. हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि अब जेन-ज़ी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा और आंदोलन करेगा. इसके जवाब में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि DUSU चुनाव में जनता ने अपनी आवाज उठा ली है. जनता ने ABVP को जिता कर जवाब दे दिया है कि कितने युवा राहुल गांधी के साथ हैं.

Related Articles

Back to top button