
राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी शनिवार को सिरोही दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण सेवा शिविरों के तहत पाडीव में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। आमजन से सीधा संवाद कर उनकी परिवेदनाएं सुनीं। अधिकारियों को उनका जल्द से जल्द निस्तारण करवाकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के आदेश दिए।
इस दौरान उनका कहना था कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण तथा राहत प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से राज्य की सरकार जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का निर्वहन करते हुए अभूतपूर्व कार्य कर रही है। उन्होंने वहां मौजूद आमजन से अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पहुंचने एवं लाभ उठाने का आह्वान किया। इसके साथ ही अधिकारियों को प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने तथा समस्याओं का निस्तारण करवाने के आदेश दिए।
आमजन के बीच जाकर उनकी परिवेदनाएं सुनीं। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। शिविर में राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष सीआर. चौधरी, श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलादराय टांक, सांसद लुम्बाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद अग्रवाल, विकास अधिकारी मंछाराम, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी जुगलकिशोर धाबाई, सहायक विकास अधिकारी जोगेश टेलर, ग्राम विकास अधिकारी चंदूलाल एवं प्रशासक देशाराम मेघवाल मौजूद रहे।