पंजाब में चल रही आयुष्मान योजना को लेकर अहम खबर

लोगों को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (ABMMSBY) के अंतर्गत बिना किसी बाधा और पारदर्शी तरीके से लाभ मिलना सुनिश्चित करने के लिए स्टेट हेल्थ एजेंसी (SHA) पंजाब की विशेष टीम ने लुधियाना जिले के दो निजी अस्पतालों में अचानक जांच की। जांच के दौरान अस्पतालों के इलाज संबंधी रिकार्डों की विस्तार से पड़ताल की गई, लाभार्थी मरीजों के डाटा की पुष्टि की गई और मरीजों से सीधे बातचीत कर यह सुनिश्चित किया गया कि उन्हें योजना के तहत समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।

इस जांच की अगुवाई डॉ. सुरिंदर कौर, डिप्टी सीईओ पंजाब ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “पंजाब सरकार वचनबद्ध है कि आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रत्येक लाभार्थी पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपने अधिकार का लाभ प्राप्त कर सके। इस योजना के अंतर्गत अस्पतालों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। अचानक की जाने वाली जांचें न केवल गुणवत्ता को बनाए रखने में सहायक होंगी बल्कि लाभार्थियों का विश्वास भी और मजबूत करेंगी।”

जांच के दौरान टीम ने अस्पताल प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी लाभार्थी योजना के अधिकार से वंचित न रह जाए और प्रत्येक केस की एंट्री, इलाज तथा भुगतान प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जाए। यह भी स्पष्ट किया गया कि इस प्रकार की पड़ताल अन्य जिलों में भी नियमित रूप से जारी रहेंगी ताकि पूरे प्रदेश में लोगों को योजना के वास्तविक लाभ बिना किसी बाधा के प्राप्त हो सकें।

Related Articles

Back to top button