
PM Narendra Modi Birthday: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि पीएम मोदी ने उन्हें मध्य प्रदेश को ‘नदियों का मायका’ बताते हुए पड़ोसी राज्यों से सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने की सलाह दी थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें दिल से बधाई दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम मोहन यादव ने ‘माय मोदी स्टोरी’ शेयर की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद जब वह पीएम मोदी से मिले थे तो उन्होंने क्या सलाह दी थी.
मोहन यादव ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर के बताया कि पीएम मोदी ने उनसे कहा कि मध्य प्रदेश नदियों का मायका है. जितनी नदियां एमपी में हैं, उतनी देश के किसी राज्य में नहीं हैं. ऐसे में एमपी का अपने निकटवर्ती राज्यों से संबंध बहुत अच्छा होना चाहिए. अच्छे संबंधों का उदाहरण आपको बुंदेलखंड से देखने को मिलता है. केन बेतवा नदी के माध्य से यूपी और एमपी दोनों समृद्ध होंगे.
PKC योजना के जरिए अच्छे हुए एमपी-राजस्थान के संबंध
सीएम मोहन यादव ने कहा कि दोनों राज्यों के बुंदेलखंड के इलाकों में अगर किसी बात की कमी है तो वह केवल सिंचाई के पानी की कमी है. दो बड़ी नदियों के जुड़ाव से इस समस्या का समाधान हो सकता है. इसी तरह राजस्थान के साथ पार्वती-कालीसिंध-चंबल योजना के साथ काम हो सकता है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी के उस भाव को मैंने पहली बार समझा और देखा कि नदी के जरिए हम आसपास के राज्यों के संबंधों की नई इबारत लिख सकते हैं. हमने इसपर काम भी किया. मुझे इस बात का संतोष है कि पीएम मोदी ने एक लाख करोड़ के केन-बेतवा अभियान का शुभारंभ एमपी में किया. ”
पीएम मोदी का एमपी दौरा
मोहन यादव ने पीएम मोदी का एमपी में स्वागत भी किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं. प्रधानमंत्री के शुभ आगमन से मध्य प्रदेश की विकास यात्रा को नई गति मिलेगी.” आज पीएम मोदी धार की धरा से एमपी सहित देश भर को ढेरों सौगातें देने वाले हैं.