पंजाब में आईटीआई करने पर अब डबल फायदा

पंजाब में आईटीआई करने पर अब डबल फायदा होगा। आईटीआई करने वाले विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं का सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जिसके लिए उन्हें सिर्फ दो पेपर देने होंगे। तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसे लेकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) फाइनल कर लिया है। नई शिक्षा नीति के तहत यह बड़ा बदलाव किया जा रहा है। इसे इसी सत्र से लागू किया जाएगा।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) के साथ यह एमओयू किया जा रहा है। विभाग ने एमओयू की कॉपी एनआईओएस को भेज दी है जो इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा जिसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। विभाग के अनुसार आठवीं के बाद अगर कोई दो साल का आईटीआई कोर्स करता है तो उसे एक भाषा और दूसरे पसंदीदा विषय के साथ दो परीक्षाएं देनी होगी। इन दोनों परीक्षा में पास होने के साथ ही उसे आईटीआई के अलावा 10वीं का सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा।

इसी तरह 10वीं के बाद आईटीआई करने पर भी विद्यार्थी 12वीं का सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकेंगे। इससे पहले कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) और एनआईओएस के बीच भी एमओयू साइन हो चुका है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के साथ एक शैक्षणिक प्रमाणपत्र आवश्यक है जो पॉलिटेक्निक, तकनीकी डिप्लोमा या स्नातक कार्यक्रमों में दाखिला के लिए महत्वपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button