‘किसी की परमाणु धमकी से नहीं डरता भारत’, अपने जन्मदिन पर PAK को पीएम मोदी का मैसेज

प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (17 सितंबर) को मध्य प्रदेश के धार में कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया है. पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश में हैं. उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा भोज का शौर्य हमें राष्ट्र गौरव की रक्षा के लिए डटे रहने की सीख देता है.

पीएम मोदी ने कहा, ”महर्षि दधिचि का त्याग मानवता की सेवा का संकल्प देता है. इसी विरासत से प्रेरणा लेकर आज देश मां भारती की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रोकर अपना हाल बताया है.”

पाकिस्तान की परमाणु धमकी पर क्या बोले पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, ”ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है. ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है. आज 17 सितंबर को एक और ऐतिहासिक अवसर है. आज के ही दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था. भारतीय सेना ने हैदराबाद को अनेकों अत्याचारों से मुक्त कराकर उनके अधिकारों की रक्षा करके भारत के गौरव को पुनः प्रस्थापित किया. देश की इतनी बड़ी उपलब्धि को कई दशक बीत गए, कोई याद करने वाला नहीं था. आपने मुझे मौका दिया. हमारी  सरकार ने उस घटना को अमर कर दिया है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने किया इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास 

पीएम मोदी ने कहा, ”विश्वकर्मा जयंती के दिन आज एक बड़ी औद्योगिक शुरुआत होने जा रही है. देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास यहां (धार) हुआ है. इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा. इस टेक्सटाइल पा​र्क से हमारे युवकों, युवतियों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा. मैं इन परियोजनाओं के लिए सभी देशवासियों को बधाई देता हूं.”

उन्होंने कहा, ”आज के आयोजन में नारी शक्ति का बहुत ध्यान रखा गया है. ये कार्यक्रम धार में हो रहा है, परन्तु ये कार्यक्रम पूरे देश के लिए हो रहा है. पूरे देश में हो रहा है, पूरे देश की माताओं-बहनों के लिए हो रहा है.”

Related Articles

Back to top button