नेपाल से लौटे यूट्यूबर सिंगर ने बताए वहां के हालात, बोले- सड़कों पर था तबाही का मंजर

नेपाल से सही सलामत लौटे कानपुर के यूट्यूबर सिंगर अमनदीप सिंह ने वहां के हालात के बारे में बताया।

नेपाल संकट के दौरान वहां फंसे आरकेनगर निवासी यूट्यूबर सिंगर अमनदीप सिंह छह दिन बाद घर लाैट सके। अमनदीप के परिवार ने इंडियन एंबेसी का शुक्रिया अदा किया जिनके प्रयास से उनका बेटा वापस लौटा। अमनदीप ने बताया कि वह और गड़रियनपुरवा निवासी दोस्त सौरभ भी सकुशल घर पहुंच गया है।

अमनदीप ने बताया कि वापसी में इंडियन एंबेसी ने हमारी काफी मदद की। वहां हालात बहुत खराब थे। लगता था कि कैसे वापस जाएंगे। दो दिन पहले इंडियन एंबेसी से लोग आए और हमें होटल से लेकर पोखरा एयरपोर्ट तक गए। रास्ते में चारों तरफ सड़कों पर तबाही का मंजर था। गाड़ियां, बिल्डिंग, दुकानें सबकुछ जलकर खाक पड़ा था। कर्फ्यू लगा था और सेना के जवान तैनात थे।

पोखरा एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर हम भैरवा पहुंचे जहां से भारत का बॉर्डर 10 किलोमीटर दूर था। वहां से भाई के मित्रों की मदद से बॉर्डर तक पहुंचे। सड़क मार्ग से रविवार की सुबह करीब तीन बजे शहर आए। वापस आकर राहत मिली। अमन ने बताया कि वह गाने की शूटिंग के लिए नेपाल गए थे। अब गाने की शूटिंग कहीं और करेंगे।

Related Articles

Back to top button