गुजरात के भरूच में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

गुजरात के भरूच में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है। हालांकि, आग तेजी से फैलती जा रही है। आग की लपटें और काले धुएं से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस घटना में किसी भी जानमाल की हानि की सूचना नहीं है।

यह हादसा भरूच के GIDC पानोली स्थित संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड में हुई। आग ने धीरे-धीरे एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों से उठते धुएं को कई किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता है।

इस हादसे में किसी की जान जाने की सूचना नहीं है। हालांकि, आग से फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। आग बुझने के बाद ही नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकेगा। वहीं, आग लगने की वजह भी अभी सामने नहीं आई है।

पहले भी हो चुका है हादसा
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब गुजरात में इतनी भीषण आग लगी है। 2 अप्रैल को बानसकांडा के दीसा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से भीषण आग लग गई थी। इस घटना में मध्य प्रदेश के 21 मजदूरों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button