रेलवे स्टेशन पर फक्कड़ ने नेपाली युवक पर चाकू से हमला किया

हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर शुक्रवार शाम शराब पीने के लिए हुए विवाद में एक फक्कड़ ने नेपाल निवासी युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची जीआरपी ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने घायल की तहरीर पर हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, नेपाल के गाबिस नंबर-3 आंचल भीरी निवासी भीमा पुत्र महावीर शुक्रवार शाम रोडवेज बस अड्डे पर बैठा था। इसी दौरान वहां मौजूद एक फक्कड़ से शराब पीने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि भीमा ने फक्कड़ के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद भीमा वहां से भागकर रेलवे स्टेशन परिसर में टिकट बिल्डिंग के पास पहुंच गया। वार से गुस्साए फक्कड़ ने भी उसका पीछा किया और रेलवे स्टेशन परिसर में चाकू से भीमा पर कई वार कर दिए। हमला होते ही भीमा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी मौका पाकर वहां से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक बिपिन चंद्र पाठक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। इंस्पेक्टर पाठक ने बताया कि घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button