
किश्तवाड़ जिले के पद्दर तहसील के जाड़ (कार्थई) गांव में एक दो कमरों वाला कच्चा मकान ढहने से दो लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल किश्तवाड़ में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
किश्तवाड़ जिले के पद्दर तहसील के जाड़ (कार्थई) गांव में एक दो कमरों वाला कच्चा मकान अचानक ढह गया, जिससे दो लोग घायल हो गए। हादसा शनिवार सुबह उस समय हुआ जब मकान में मौजूद लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे।
घायलों की पहचान सुजन सिंह और कुलबीर सिंह, दोनों निवासी जाड़, के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को निकालकर जिला अस्पताल किश्तवाड़ पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।