
आपसी रंजिश के चलते कार सवार 12 से अधिक बदमाशों ने वीरवार शाम को एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। उसकी एक टांग में गोली भी मार दी। मढ़ के पुन्नू दी हट्टी के पास हुई इस वारदात में घायल युवक पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
दोमाना पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वीरवार शाम अनिल सिंह (33) उर्फ फुर्तीला निवासी हमीरपुर खौड़ जो वर्तमान में नागवानी में रहता है, घर से मोटरसाइकिल लेकर सब्जी लेने दुकान पर गया था। रास्ते में दो गाड़ियों में 12 से अधिक बदमाश कारों में सवार होकर आए और गाड़ी से युवक की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जब युवक उठकर भागने लगा तो बदमाशों ने उसे घेर लिया।
उन्होंने युवक पर हमला कर दिया। घायल अनिल सिंह के अनुसार 12 लोगों में से चार को वह पहचानता है। इनमें अमन जमवाल निवासी कानाचक, विशु शर्मा निवासी गलवाड़े चक, गेशा शर्मा निवासी अखनूर और सुरजीत सिंह उर्फ सीतू निवासी मीरां साहिब शामिल हैं।