Delhi: दिल्ली एनिमल वेलफेयर बोर्ड की बैठक में बड़े फैसले, रेबीज नियंत्रण और पेट शॉप्स पर सख्ती

दिल्ली सचिवालय में एनिमल वेलफेयर बोर्ड बैठक में रेबीज नियंत्रण, कुत्तों की माइक्रोचिपिंग, पेट शॉप पंजीकरण, जागरूकता अभियान और निगरानी समितियों पर अहम फैसले लिए गए.
दिल्ली सचिवालय में दिल्ली एनिमल वेलफेयर बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने की. जिसमें विकास आयुक्त शूरबीर सिंह, पशुपालन विभाग, एनडीएमसी, एमसीडी और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक का मुख्य एजेंडा राजधानी के लिए ठोस और प्रभावी पशु कल्याण कार्ययोजना तैयार करना था.

बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम से शुरूहुई. आगामी विश्व रेबीज दिवस को ध्यान में रखते हुए राजधानी में व्यापक कदम उठाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान कुत्तों की माइक्रोचिपिंग, डॉग बाइट रोकथाम और टीकाकरण प्रक्रिया को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने पर सहमति बनी.

मंत्री कपिल मिश्रा ने जल्द ही डॉग सेंसस और मॉनिटरिंग सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए, ताकि दिल्ली में रेबीज कंट्रोल और कुत्तों की जनसंख्या प्रबंधन को मजबूत किया जा सके.

पेट शॉप्स का पंजीकरण अनिवार्य

बैठक में यह फैसला लिया गया कि दिल्ली की सभी पेट शॉप्स का पंजीकरण अनिवार्य होगा. इसके लिए एक विशेष मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया जाएगा, जो नियमों के क्रियान्वयन की निगरानी करेगी.

मंत्री ने साफ कहा कि पंजीकरण की प्रक्रिया में किसी तरह की देरी नहीं होगी और क्षेत्रीय समितियों को सक्रिय कर स्थानीय स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

प्रशासनिक और वित्तीय स्तर पर होंगे अहम निर्णय

बैठक में प्रशासनिक और वित्तीय पहलुओं पर भी कई अहम निर्णय लिए गए. दिल्ली एडवाइजरी बोर्ड फॉर एनिमल वेलफेयर से फंड ट्रांसफर करने का प्रस्ताव रखा गया. साथ ही बोर्ड की गतिविधियों को सुचारू बनाने के लिए स्टैंडिंग कमेटी और उप-समितियों का गठन करने, नए स्टाफ की भर्ती करने और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च की मंजूरी दी गई.

पशु कल्याण को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में चलेगा जागरूकता अभियान

पशु कल्याण को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग की मदद से स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा बोर्ड के सदस्यों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण व सम्मेलनों में भाग लेने की अनुमति दी गई. साथ ही जल्द ही दिल्ली में एनिमल मार्केट मॉनिटरिंग कमेटी भी बनाई जाएगी.

पिछली सरकार ने बैठकें रोक दी थीं, अब तेजी से होगा काम- कपिल मिश्रा

बैठक के दौरान मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि पिछली सरकार ने वर्षों तक एनिमल वेलफेयर बोर्ड की बैठकें आयोजित नहीं कीं, जिससे कार्यों की गति धीमी हो गई थी. अब सरकार तेजी से काम करेगी और हर जिले में एनिमल वेलफेयर समितियों का गठन होगा. उन्होंने कहा कि पेट शॉप्स पर सख्ती बरती जाएगी और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button