सीएम धामी का सख्त संदेश: आपदा राहत, कानून व्यवस्था और चारधाम यात्रा की तैयारियों पर अधिकारियों को निर्देश

 सीएम धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत और सुविधाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बारिश खत्म होने के बाद मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य तुरंत शुरू किए जाएं. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शासन, प्रशासन, और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में आपदा प्रबंधन, कानून व्यवस्था, पुनर्निर्माण कार्य, और चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा हुई. सभी जिलाधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से इसमें हिस्सा लिया.

सीएम ने जनता की सुरक्षा, राहत कार्य, और स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता देने के सख्त निर्देश दिए.

आपदाप्रबंधनऔरराहतकार्य

सीएम धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत और सुविधाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बारिश खत्म होने के बाद मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य तुरंत शुरू किए जाएं.

प्रमुख निर्देश:

  • राहत सामग्री और ड्राई राशन: मॉनसून समाप्ति तक पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें.
  • आपदा प्रभावितों की सुविधा: रुकने, भोजन, और अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था.
  • नुकसान का आकलन: फसलों, पेयजल आपूर्ति, और सरकारी संपत्तियों को हुए नुकसान की त्वरित रिपोर्ट.
  • स्वास्थ्यऔरस्वच्छता
  • सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को अस्पतालों का निरीक्षण कर डेंगू और मलेरिया जैसी जलजनित बीमारियों से बचाव के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. नकली दवाओं के निर्माण और बिक्री पर सख्त कार्रवाई का आदेश भी दिया गया. इसके साथ ही स्वच्छता अभियान को नियमित रूप से चलाने और क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत का निर्देश दिया गया.
  • कानून व्यवस्था और सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कताकानून व्यवस्था को लेकर सीएम धामी ने सख्त रुख अपनाया:
  • संदिग्ध गतिविधियों पर नजर: अनधिकृत आधार कार्ड और वोटर आईडी जारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई.
  • सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग: संदिग्धों की पहचान और उचित कदम.
  • 1905 सीएम हेल्पलाइन और 1064 एंटी करप्शन कैंपेन की निरंतर कार्रवाई.
  • चारधामयात्राकीतैयारियां
  • मॉनसून के बाद चारधाम यात्रा को सुचारू और सुरक्षित रूप से संचालित करने के लिए तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए गए. सीएम ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है.
  • गौवंशसंरक्षणऔरस्थानीयरोजगार
  • सीएम ने गौवंश संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाने और सरकारी निर्माण कार्यों में स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता देने का आदेश दिया. साथ ही गांवों और शहरों में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया.
  • सेवापखवाड़ाऔरजनसुनवाई
  • प्रधानमंत्री के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़े की व्यापक तैयारियों का निर्देश दिया गया. इस दौरान सेवा, स्वच्छता, और जनसुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
  • सीएम ने जिलाधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:
  • ग्राम स्तर पर चौपाल, जनसुनवाई, तहसील दिवस, और बीडीसी बैठकों का नियमित आयोजन.
  • 15 दिनों में प्रगति रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजें.
  • सेवा के अधिकार: प्रमाण पत्र आवेदक की पसंदीदा भाषा (हिंदी या अंग्रेजी) में जारी करें.

Related Articles

Back to top button