जम्मू-कश्मीर: रात के अंधेरे में उड़ता दिखा ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की तलाशी

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शुक्रवार रात एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को सैन्य ठिकानों के ऊपर मंडराते देखा गया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है।

अधिकारियों के मुताबिक, यह ड्रोन करीब 700 मीटर की ऊंचाई पर पश्चिम से पूर्व दिशा में बाड़ी ब्राह्मणा क्षेत्र स्थित सैन्य छावनी के ऊपर रात 9:35 बजे देखा गया।

ड्रोन की गतिविधि की सूचना मिलते ही सेना ने क्विक रिएक्शन टीमों को अलर्ट पर रख दिया और तुरंत हरकत में आ गईं। साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया, जिसके बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें सक्रिय हो गईं।

सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चला रही हैं कि कहीं ड्रोन के जरिए हथियार या नशीले पदार्थों की तस्करी तो नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button