‘तानाशाही कर रहीं ममता बनर्जी’, विधायक शंकर घोष मामले में भड़के अनिल विज

मंत्री अनिल विज ने ममता बनर्जी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी विधायक को विधानसभा से बाहर निकालना लोकतंत्र के खिलाफ है. वहीं ऑनलाइन गेमिंग बिल पर सरकार का समर्थन किया. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज एक बार फिर अपने तीखे बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उनके निशाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रहे. विज ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायक शंकर घोष को मार्शलों द्वारा बाहर निकाले जाने की घटना पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि देश में कुछ राजनीतिक दल ऐसे हैं जो न तो खुद लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और न ही दूसरों को लोकतांत्रिक अधिकार देना चाहते हैं.

विज ने ममता बनर्जी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी विधायक को विधानसभा से बाहर फेंकवाना लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है.

हुड्डा को भी लिया आड़े हाथ

विज ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा है. उन्होंने याद दिलाया कि जब हुड्डा की सरकार थी, तब उन्होंने भी विज को विधानसभा से बाहर करवाया था. विज ने तंज कसते हुए कहा, “आज हुड्डा खुद खड्डे में हैं, और ममता बनर्जी का भी यही हाल होने वाला है.”

विज का कहना था कि विधानसभा में चुने हुए विधायक को अपनी बात रखने का पूरा हक है, लेकिन तानाशाही प्रवृत्ति वाले लोग इसे बर्दाश्त नहीं करते

ऑनलाइन गेमिंग बिल पर बोले विज

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए ऑनलाइन गेमिंग बिल पर भी अनिल विज ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग पहले भी थी और तब भी यह समाज के लिए हानिकारक थी, लेकिन पहले की सरकारों में इसे रोकने की इच्छाशक्ति नहीं थी. विज ने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकार गलत चीजों पर रोक लगाने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

उन्होंने बताया कि हाल ही में जीएसटी में बदलाव किए गए हैं, जिसमें रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर टैक्स कम किया गया, जबकि नशीले पदार्थों जैसी बुरी आदतों पर 40% टैक्स लगाया गया है. विज ने कहा कि बीजेपी सरकार देश को सही दिशा में ले जा रही है और गलत आदतों को खत्म करने की दिशा में काम कर रही है.

अनिल विज ने बीजेपी सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह सरकार किसी के दबाव में नहीं आती और गलत कामों पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाती है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें ऐसी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देती थीं, लेकिन मौजूदा सरकार समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है. विज के बयानों से साफ है कि वे न केवल विपक्षी नेताओं पर हमलावर हैं, बल्कि अपनी सरकार की नीतियों का भी पुरजोर समर्थन कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button