जम्मू के बाद कश्मीर में आफत, पांपोर-टेंगन बाईपास बांध टूटे

जम्मू संभाग के बाद कश्मीर में बाढ़ की आफत ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में वीरवार को मौसम खुल गया लेकिन लोग तबाही के भय से उबर नहीं पा रहे हैं। पांपोर और टेंगन बाईपास बांध टूटने व बडगाम जिले के जूनीपोरा के पास झेलम नदी के बांध में दरार आने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं। किश्तवाड़ और उधमपुर में भूस्खलन के मामले सामने आए। कठुआ में बारिश थमने के बाद लोगों के घरों में दरारें आ रही हैं।

पुलवामा जिले में पांपोर के संबूरा में बांध टूटने से नौगाम के आसपास बाढ़ का खतरा बना हुआ है। टेंगन बाईपास पर भी बांध टूटने से रिहायशी इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है। कश्मीर के मंडलायुक्त अंशुल गर्ग ने बताया कि झेलम तटबंध टूटने के बाद एहतियात के तौर पर बडगाम के प्रभावित इलाकों से करीब 9,000 लोगों को निकाला गया है। जलस्तर घटने से स्थिति नियंत्रण में है। घबराने की जरूरत नहीं है।

मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के जूनीपोरा के पास झेलम नदी के बांध में दरार आने से शालिना, रख शालिना और बागे शाकिरशाह गांव जलमग्न हो गए। इन गांवों के लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। बडगाम जिला प्रशासन के अनुसार जीएचएस वागूरा, जीएचएसएस खंदा, शेख-उल-आलम, एचएस वागूरा, जीएचएसएस बीकेपोरा, इस्लामिक पब्लिक एचएस क्रालपोरा और दार-उल-फतह डांगरपोरा में छह बचाव केंद्र सक्रिय कर दिए गए हैं। कई हिस्सों में बिजली-पानी की सेवाएं प्रभावित हैं।

Related Articles

Back to top button