दिल्ली से वृंदावन तक धीरेंद्र शास्त्री की प्रस्तावित यात्रा पर राजनीति शुरू! ओपी राजभर बोले- आंदोलन लंबे समय तक…

दिल्ली से वृंदावन तक धीरेंद्र शास्त्री की प्रस्तावित यात्रा पर राजनीति शुरू! ओपी राजभर बोले- आंदोलन लंबे समय तक… सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर बड़ा बयान दिया है. इसके अलावा राजभर ने पंचायत चुनाव, बारावफात पर शराबबंदी की मांग और श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी प्रकरण पर भी प्रतिक्रिया दी है. 

धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भगवान राम को लेकर 500 साल तक आंदोलन चला. अदालत में भी मामला गया और आखिरकार मंदिर का निर्माण हुआ.उन्होंने कहा अब धीरेन्द्र जी ने भी आंदोलन शुरू किया है. आंदोलन लंबे समय तक चलते हैं. पंचायत चुनाव की तैयारी पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है. वार्डों का गठन परिसीमन के हिसाब से हो रहा है. मतदाता सूची से मृतकों के नाम हटाने और नए नाम जोड़ने का काम जारी है और चुनाव समय पर होंगे.राजभर ने खुलासा किया कि AI के माध्यम से चुनाव आयोग ने सर्वे कराया है, जिसमें पाया गया कि करीब सवा करोड़ डुप्लीकेट वोटर सूची में हैं. उन्होंने कहा कि कई लोगों के नाम अलग-अलग गांवों में दर्ज हैं. इसको लेकर जिलाधिकारियों ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि सभी बीएलओ गांव-गांव जाकर सत्यापन करें और डुप्लीकेट वोटरों के नाम हटाएं. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया जल्द पूरी होगी और BLO ने काम शुरू कर दिया है.

AIMIM की ओर से उठी शराबबंदी की मांग पर राजभर ने कहा कि अगर वह इसे देश में चाहते हैं तो प्रधानमंत्री से कहें, और अगर प्रदेश में चाहते हैं तो मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखें. रामस्वरूप प्रकरण में अभाविप के छात्रों की हुई पिटाई पर उन्होंने कहा कि देश में कानून का राज है. छात्रों को अपनी बात शिक्षा मंत्री या मुख्यमंत्री से रखनी चाहिए, न कि कानून को हाथ में लेना चाहिए.उन्होंने कहा कि सरकार ने मामले को संज्ञान में ले लिया है. जो लोग इस तरह के विद्यालय चला रहे हैं उनके खिलाफ FIR होगी. बच्चों का भविष्य खराब नहीं होगा, उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कराया जाएगा.

Related Articles

Back to top button