
बीजेपी कोटे के मंत्री संजय सरावगी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि महिलाओं में भारी गुस्सा है. राहुल-तेजस्वी को माफी मांगनी चाहिए, नहीं मांग रहे हैं, क्योंकि लज्जा नहीं है. चार सितंबर को बिहार बंद रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर बिहार के दरभंगा में एक मंच से की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में बिहार बीजेपी महिला मोर्चा ने यह बिहार बंद बुलाया है. यह बंद चार सितंबर के दिन सुबह के सात बजे से लेकर 12 बजे तक रहेगा. इस दौरान आपात सेवाएं, रेल, इसे बंदी से अलग रखा जाएगा. यह साफ है कि बीजेपी की ओर से संदेश देने की कोशिश की है कि मां का अपमान किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसका हर कदम पर विरोध किया जाएगा.
बीजेपी कोटे के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि महिलाओं में भारी गुस्सा है. राहुल-तेजस्वी को माफी मांगनी चाहिए, नहीं मांग रहे हैं, क्योंकि लज्जा नहीं है. संजय सरावगी ने कहा कि मुसलमानों का बिहार विधानसभा चुनाव में वोट लेने के लिए पीएम मोदी और उनकी मां को गालियां दी गई.
संजय सरावगी ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के इशारे पर वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मेरे क्षेत्र दरभंगा में पीएम मोदी एवं उनकी मां को गालियां दी गईं. उन्होंने कहा, “माई का स्थान देवता-पितर से भी ऊपर होता है. पीएम आज भावुक हो गए. उनका दर्द छलका. पीएम मोदी ने आज बिहार सहित देश को संबोधित कर अपनी बात रखी.”
‘चुन-चुनकर बदला लेगी बिहार की जनता’
बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार की जनता में भारी आक्रोश है. चुन-चुनकर बिहार की जनता बदला लेगी. चाहे बिहार विधानसभा चुनाव में ईवीएम पर बटन दबाकर या जैसे ले.
‘इन लोगों को बिहार की जनता से मतलब नहीं’
बीजेपी नेता और मंत्री संजय सरावगी से बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बीजेपी सिर्फ धर्म की राजनीति कर सकती है. मंत्री संजय सरावगी के नेतृत्व में कांग्रेस दफ्तर पर हमला किया गया. इस पर सरावगी क्यों नहीं कुछ बोल रहे हैं? इन लोगों को बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं है.