
लखनऊ में आयोजित हुई अपना दल (S) की बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा हमारी एक-एक मांग पूरी हो रही, हमारे जो विषय हैं वो सही मायने में जमीन पर रहने वाले लोगों के दिल को छूते हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना दल (एस) की संगठन समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में एनडीए की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शामिल हुईं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने योगी कैबिनेट के आउट सोर्सिंग में आरक्षण के फैसले की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जिस मांग को लगातार उठाती रही उसमें आउटसोर्सिंग में आरक्षण की थी. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संगठन समीक्षा बैठक में कहा कि आज अपने अपना दल (एस) परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, इसलिए मैं कहुंगी कि बधाई हो. आप सबका संघर्ष रंग लाया है, आप सबकी कड़ी मेहनत और आपके संघर्ष का एक सुखद परिणाम हमें मिला है. हमारी पार्टी जिस मांग को लगातार उठाती रही थी, वह मांग आउटसोर्सिंग में होने वाली नियक्तिुयों को लेकर थी. आउटसोर्सिंग से होने वाली नियुक्तियों में आरक्षण की नियमावली में पालन न होने के कारण बड़ी संख्या में जो हमारे वंचित तबके के लोग थे वो प्रभावित हो रहे थे. उनकी हक मारी हो रही थी और हमारी पार्टी ने पूरी मजबूती से इस विषय को लगातार उठाने का काम किया है.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आपके संघर्ष की ये ताकत के उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट में एक अहम निर्णय के तहत आउटसोर्सिंग की नियुक्तियों में आरक्षण की नियमावली के पालन के लिए एक व्यवस्था निर्धारित कर दी गई है. आप देखिए अपना दल (एस) की मांगे एक-एक करके सब पूरी हो रही हैं. अभी कुछ महीने पहले हमारी बहुत बड़ी मांग जो इस देश में जाति आधारित जनगणना को कराने की थी, पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने उसे भी कराने का निर्णय लिया है.
आगे-आगे देखिए होता है क्या- अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज यूपी सरकार की कैबिनेट ने आउटसोर्सिंग की नियुक्तियों वाली हमारी बहुत बड़ी मांग को पूरा किया है. अभी आगे-आगे देखिए होता है क्या, अपना दल (एस) के साथियों से मैं ये कहना चाहती हूं कि हमारे जो विषय हैं वह सही मायने में जमीन पर रहने वाले लोगों के दिल को छूते हैं और इसी वजह से सरकार के कानों तक आवाज पहुंचती है.