
सांबा जिले के राजपुरा इलाके के नडाला गांव में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया। इस हमले में पुलिस टीम तो बच गई, लेकिन पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को नडाला गांव में दो नशा तस्करों के छिपे होने की सूचना मिली थी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जब टीम दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पास की गुज्जर बस्ती पहुंची, तो वहां के लोगों ने अचानक पुलिस टीम पर भारी पथराव शुरू कर दिया।
इस अप्रत्याशित हमले में पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और उसके शीशे टूट गए। हालांकि पुलिस वाहन बुलेटप्रूफ होने के कारण सभी जवान सुरक्षित बच गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि वाहन बुलेटप्रूफ न होता, तो जवानों की जान भी जा सकती थी।
घटना के बाद पुलिस ने हालात को काबू में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।