
जिले के उद्योग नगर थाना इलाके में देर रात होटल पर बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में हमला बोल दिया। घटना का पूरा मामला होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना 29 अगस्त की रात करीब 3 बजे झुंझुनू बायपास स्थित होटल की है। होटल संचालक राकेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार रात को दो अलग-अलग स्कॉर्पियो गाड़ियों में मुकेश नागा, विकास जाट, चंचल सुईवाल, दीपक सैनी सहित कुछ अन्य युवक पहुंचे, उनके हाथों में लोहे की पाइप, लाठियां और बेसबॉल के डंडे थे।
होटल पहुंचते ही आरोपियों ने शीशों और सामान पर ताबड़तोड़ हमला कर तोड़फोड़ शुरू कर दिया। करीब डेढ़ मिनट तक बदमाश होटल में उत्पात मचाते रहे। इस दौरान आवाज सुनकर जब संचालक राकेश नीचे आया तो बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग निकले।
राकेश ने पुलिस को बताया कि उसका इन युवकों से कोई विवाद नहीं है। तोड़फोड़ की वजह से उसे करीब 2 से 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।