महाराष्ट्र : बॉम्बे हाईकोर्ट को मिले 14 नए जज

महाराष्ट्र के चंद्रपुर स्थित ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व में लोकप्रिय बाघ टी-126 (छोटा मटका) को बचा लिया गया। बुधवार को जारी बयान के मुताबिक मई में प्रतिद्वंदी बाघ टी-158 को मारने के बाद छोटा मटका गंभीर रूप से घायल हो गया था। खदसंगी रेंज (बफर क्षेत्र) से रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने उसे बेहोश कर सुरक्षित निकाला और उपचार के लिए चंद्रपुर के ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर में भेजा। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के एसओपी और तकनीकी समिति की सिफारिशों के आधार पर 27 अगस्त को टी-126 को पकड़ने का आदेश जारी किया गया था। इसका मकसद मानव-वन्यजीव संघर्ष के खतरे की आशंका को खत्म करना था।

बॉम्बे हाईकोर्ट को मिले 14 नए जज
बॉम्बे हाईकोर्ट में 14 वकीलों को अतिरिक्त जज के रूप में पदोन्नत किया गया है। केंद्रीय विधि मंत्रालय के अनुसार, इन 14 नए अतिरिक्त जजों की नियुक्ति बुधवार को की गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एक अगस्त तक बॉम्बे हाईकोर्ट में 94 मंजूर पदों के मुकाबले केवल 66 जज कार्यरत थे। यानी हाईकोर्ट में 28 जजों की कमी चल रही थी। अतिरिक्त जजों की नियुक्ति आमतौर पर दो वर्षों के लिए की जाती है। इसके बाद उन्हें स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया जा सकता है।

पालघर में इमारत ढहने से 15 की मौत, दो लापता
महाराष्ट्र के पालघर में इमारत ढहने से 15 लोगों की मौत हो गई है। नौ लोग घायल हैं और उनका उपचार चल रहा है। वसई विरार निगम के अतिरिक्त आयुक्त संजय हिरवाड़े ने यह जानकारी दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो लोग अब भी लापता हैं और उन्हें खोजने के लिए अभियान जारी है।

जमीन विवाद में मुंबई के व्यक्ति की हत्या
मुंबई में हुए एक गांव में जमीन विवाद को लेकर तीन व्यक्तियों ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी। मध्य मुंबई के मझगांव में एक हाउसिंग सोसाइटी की ड्रेनेज लाइन में मंगलवार को केशव चौधरी (झा) का शव बरामद किया गया। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कहा, चौधरी की हत्या के आरोप में मृत्युंजय झा (36), गिरधारी कुमार और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कथित तौर पर गांव के भूमि विवाद के चलते उनकी हत्या की गई है।

DRI ने ₹115 करोड़ के निर्यात घोटाले का भंडाफोड़ किया
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने ₹115 करोड़ के निर्यात प्रोत्साहन घोटाले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में मुंबई का एक व्यक्ति, जिसे इस घोटाले का ‘मास्टरमाइंड’ बताया जा रहा है, और एक कस्टम ब्रोकर शामिल हैं। DRI को खास जानकारी मिली थी कि एक सिंडिकेट अफ्रीकी देशों में नकली और अधिक मूल्य दिखाकर कपड़ों का निर्यात कर रहा है, ताकि सरकार से ड्यूटी ड्रॉबैक और RoSCTL स्कीम के तहत प्रोत्साहन राशि ली जा सके। ये कपड़े पुणे के तालेगांव ICD से कई फर्जी आयात-निर्यात कोड (IEC) के जरिए भेजे जा रहे थे।

Related Articles

Back to top button