यूपी : मुस्कान को देखकर बोला दुकानदार- इसने ही मुझसे खरीदा था नीला ड्रम…

ब्रह्मपुरी के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में बुधवार को नीला ड्रम विक्रेता सैफुद्दीन की कोर्ट में गवाही हुई। वीडियो कांफ्रेंसिंग से न्यायालय में साहिल शुक्ला और मुस्कान की पेशी हुई। मुस्कान को देखकर ड्रम विक्रेता ने कहा- हां साहब ये ही वह महिला है, जिसने उसकी दुकान से नीला ड्रम खरीदा था। दुकानदार ने कहा, मुस्कान ने ड्रम खरीदते समय कहा था कि उसे अनाज रखना है।

सौरभ हत्याकांड के मुकदमे का ट्रायल जिला जज संजीव पांडे के न्यायालय में चल रहा है। ट्रायल में पहले सभी 36 गवाहों की बयान दर्ज किए जाएंगे। कोर्ट में मुकदमे के वादी मृतक सौरभ के भाई बबलू, वारदात की रिपोर्ट दर्ज करने वाले हेडमोहर्रिर बृजेश कुमार, सौरभ की मां रेणू, मृतक के दोस्त सौरभ कुमार और चाकू छुरी विक्रेता राकेश की गवाही हो चुकी है।

बुधवार को घंटाघर पर ड्रम की दुकान करने वाले सैफुद्दीन की कोर्ट में गवाही हुई। दोपहर बाद सैफुद्दीन के बयान दर्ज हुए। वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुस्कान और साहिल शुक्ला की पेशी हुई। कोर्ट में सैफुद्दीन ने कहा कि चार मार्च को मुस्कान उसकी दुकान पर पहुंची थी। उसने ड्रम के दाम 1100 रुपये बताए थे, महिला ने कोई सौदेबाजी नहीं की और 1100 रुपये में ही नीला ड्रम खरीद लिया। जब नीले ड्रम में शव छुपाने वाले हत्याकांड का खुलासा हुआ, तब पता चला कि उसके यहां खरीदे गए ड्रम को ही वारदात में प्रयोग किया गया है।

काला ड्रम लेने आई थी मुस्कान
बचाव पक्ष की अधिवक्ता रेखा जैन ने सवाल किया कि कैसे पहचाना कि ये ही वह महिला है, तब दुकानदार सैफुद्दीन ने कहा कि मुस्कान काला ड्रम लेने आई थी, मगर मेरे पास नीला ड्रम था, काला ड्रम नहीं मिलने पर वह नीला ड्रम ही खरीदकर ले गई थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि ड्रम विक्रेता की गवाही पर न्यायालय में बृहस्पतिवार को भी जिरह होगी।

मुस्कान का हुआ अल्ट्रासाउंड
जेल में बंद गर्भवती मुस्कान का बुधवार को मेडिकल कॉलेज में रुटीन में अल्ट्रासाउंड किया गया। उसे जेल से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां से अल्ट्रासाउंड होने के बाद फिर से जेल लाया गया। इसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग से उसकी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला की पेशी कराई गई।

Related Articles

Back to top button