Delhi: ‘सभी राजनीतिक दलों को मतभेद भूलकर एकसाथ…’, दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने क्यों कही ये बात?

सीएम रेखा गुप्ता ने ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस में सभी दलों से अपील की कि राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विचारों की विविधता जरूरी है, लेकिन देशहित में एकजुट रहें. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को साफ कहा कि जब बात राष्ट्रीय हित और जनकल्याण की हो, तो सभी राजनीतिक दलों को मतभेद भूलकर एकसाथ खड़ा होना चाहिए. वह दिल्ली विधानसभा में आयोजित ‘ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस’ के समापन सत्र को संबोधित कर रही थीं.

‘लोकतंत्र की नींव त्याग और संघर्ष पर’- सीएम

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि भारत का लोकतंत्र त्याग और संघर्ष की नींव पर बना है. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को याद दिलाया कि उनका सबसे पहला कर्तव्य राष्ट्र के प्रति होना चाहिए.

उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में विचारों की विविधता जरूरी है, लेकिन जब सवाल देश और जनता के हित का हो तो सबको एक स्वर में खड़ा होना चाहिए.”

स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि

अपने भाषण में रेखा गुप्ता ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और कहा कि आज हमारे पास संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं के जरिए एक स्वतंत्र राष्ट्र का नेतृत्व करने का सौभाग्य है. ऐसे में हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि स्वतंत्रता की गरिमा को बनाए रखें और उसे और मजबूत करें.

उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी विट्ठलभाई पटेल का उल्लेख किया, जिन्होंने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी लोकतांत्रिक आदर्शों, संसदीय मर्यादाओं और नैतिक मूल्यों की मजबूत नींव रखी, जो आज भी प्रेरणा देती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि संसद और विधानसभाओं की बहस का मकसद सिर्फ और सिर्फ जनकल्याण और लोकतंत्र की गरिमा होना चाहिए. उन्होंने साफ संदेश दिया कि जनप्रतिनिधियों का मूल सिद्धांत होना चाहिए, “राष्ट्र पहले, पार्टी बाद में और स्वयं सबसे अंत में.”

100 साल का ऐतिहासिक अवसर

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि देश की पहली केंद्रीय विधानसभा की स्थापना को 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब भारतीय नेताओं ने स्वयं सदन की अध्यक्षता शुरू की, तभी से भारत की लोकतांत्रिक यात्रा का वास्तविक अध्याय प्रारंभ हुआ. यह ऐतिहासिक क्षण भारत के लोकतांत्रिक विकास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव था, जिसने स्वशासन की नींव रखी और देश को एक मजबूत लोकतांत्रिक ढांचा प्रदान किया.

Related Articles

Back to top button