बिग बॉस 19: फर्स्ट वीक में 7 सदस्य हुए नॉमिनेट

छोटे पर्दे का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 19 शुरू हो चुका है। पहले एपिसोड के बाद ही घर में काफी धमाल और बवाल देखने को मिला है।

सलमान खान के इस शो के दूसरे दिन ही अब नॉमिनेशन की प्रक्रिया का चलन शुरू हो गया है, जिसमें कुछ कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं। आइए जानते हैं कि नॉमिनेशन प्रक्रिया में वह कौन से घर के सदस्य हैं, जिन पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है।

ये 7 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन का टास्क हमेशा से चर्चा का विषय बनता है। सीजन 19 के दूसरे दिन ही नॉमिनेशन टास्क देखने को मिला है और एक नहीं बल्कि 7 कंटेस्टेंट्स के नाम नामिनेशन में शामिल हुए हैं।

जिस सदस्य का नाम जितने ज्यादा बार आएगा, उसे इस वीक के लिए नॉमिनेट किया जाएगा। इस आधार पर सभी घरवालों की सहमति से 7 नाम निकलकर सामने आए हैं, जिन्हें नॉमिनेशन प्रक्रिया में रखा गया है। वे कंटेस्टेंट्स इस प्रकार हैं-

  • गौरव खन्ना
  • प्रणीत मोरे
  • नीलम गिरी
  • जीशान कादरी
  • तान्या मित्तल
  • नतालिया जानोसजेक
  • अभिषेक बजाज

सलमान करेंगे किसको बाहर
तो ये वो सात कंटेस्टेंट्स हैं, जिन पर बिग बॉस सीजन 19 से बाहर होने का खतरा बना हुआ है। वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान इनमें से किसी एक बिग बॉस 19 से एक्विट होने का एलान करेंगे। दिलचस्प बात यह कि ये सभी सदस्य काफी पॉपुलर और मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।

खासतौर पर गौरव खन्ना इस बार बिग बॉस का स्टार फेस हैं और उनकी तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से की जा रही है, जोकि बिग बॉस 13 के विनर रहे थे। क्योंकि सिद्धार्थ भी टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम थे और गौरव भी उसी श्रेणी में आते हैं। ऐसे में उनका पहले सप्ताह में नॉमिनेट होना चिंता का सबब माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button