
तेज बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खैरी के पास शनिवार की सुबह भूस्खलन हो गया। पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर व मलबा सड़क पर आ जाने से हाईवे पर एक लेन को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया।
ट्रैफिक पुलिस ने चालकों की सुरक्षा को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग जहां भूखस्खलन हुआ वहां आवाजाही बंद कर दी। कश्मीर घाटी को जाने वाले वाहनों को दूसरे लेन पर डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि जम्मू को आने वाले वाहन चालकों को थोड़ी परेशानी का का सामना करना पड़ा। इसके उपरांत जेसीबी की मदद से एक घंटे के भीतर पत्थर और मलबा हटाकर हाईवे बहाल का दिया गया।
बता दें कि शनिवार तड़के लगभग चार रात तेज बारिश शुरू हो गई जो लगभग चार घंटे तक जारी रही। इससे हाईवे पर पड़ते खैरी के पास सड़क पर पत्थर और मलबा आ गिरा। एक लेन यातायात की आवाजाही के लिए बंद हो गई। इस वजह से कुछ देर के लिए जाम की स्थिति रही। ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों ने जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को दूसरी लेन पर डायवर्ट कर दिया। मलबे को जेसीबी से हटवाने के बाद दोनों लेन पर आवाजाही सुचारु कर दी गई।
कोट..
सड़क पर गिरे मलबे व पत्थरों को एक घंटे के अंदर हटाकर दोनों लेन पर वाहनों की आवाजाही को बहाल कर दिया गया था।