NDA का ‘मिशन 225’ शुरू! कार्यकर्ता सम्मेलन से क्या होगा? जानें बड़ी रणनीति

कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए 14 वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं. जदयू और भाजपा के सात-सात वरिष्ठ नेता इन टीमों का नेतृत्व करेंगे.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए का विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन आज शनिवार से शुरू हो रहा है, जो 23 सितंबर तक चलेगा. सात चरणों में राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन होगा. हर 14 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा. 

14 वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में टीमें गठित

कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए 14 वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं. जदयू और भाजपा के सात-सात वरिष्ठ नेता इन टीमों का नेतृत्व करेंगे. सात टीमों का नेतृत्व जदयू नेता करेंगे जबकि शेष सात टीमों का नेतृत्व बीजेपी के नेता करेंगे. सभी 14 टीमों में गठबंधन के पांचों दलों जेडीयू, बीजेपी, एलजेपीआर, हम, आरएलएम के वरीय नेता शामिल हैं.

हर टीम में सात सदस्य होंगे. जदयू की ओर से नेतृत्व वरिष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री रत्नेश सदा शामिल हैं.

वहीं बीजेपी की ओर से टीम के नेतृत्वकर्ता में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, सांसद संजय जायसवाल, मंत्री मंगल पांडेय और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हैं.

शनिवार दोपहर से त्रिवेणीगंज, मढ़ौरा, वाल्मीकिनगर, जगदीशपुर, कांटी, वारिस नगर, केवटी, बिहपुर, बथनाहा, गोरियाकोठी में कार्यक्रम है. ‘2025 में 225, फिर से नीतीश’ का लक्ष्य तय किया गया है. कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाया जाएगा. हर विधानसभा में एनडीए सरकार के विकास कार्यों को बताया जाएगा.

मजबूत समन्वय स्थापित करने की रणनीति

यह सम्मेलन पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित करने, जमीनी स्तर पर गति बनाने, विभिन्न संगठनात्मक स्तरों पर मजबूत समन्वय स्थापित करने की रणनीति का हिस्सा है. एनडीए की कोशिश है कि बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं में एकजुटता रहे. एनडीए में शामिल सभी दलों के बीच आपस में बेहतर तालमेल रहे है उसके लिए यह बड़ा कदम माना जा रहा है. बता दें बिहार में इसी साल अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Related Articles

Back to top button