सावधान! हिमाचल प्रदेश में अगले 4 दिन फिर होगी जबरदस्त बरसात, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

हिमाचल में मॉनसून फिर सक्रिय होगा. 23 से 27 अगस्त भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी. अब तक 287 मौतें, 346 घायल, 38 लापता, 2282 करोड़ का नुकसान हुआ है. हिमाचल प्रदेश में रात्रि से एक बार फिर से मॉनसून सक्रिय होने वाला है, जिसका असर 27 अगस्त तक रहेगा. प्रदेश भर में 23 से 27 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान प्रदेश के कुछ एक क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, शिमला, सिरमौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं, यदि अगस्त माह में समूचे प्रदेश में बारिश की बात की जाए, तो अभी तक सामान्य से 32 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. जबकि उना और कुल्लू में सामान्य से दोगुना अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है.

17 प्रतिशत अधिक बारिश अभी तक दर्ज की गई

प्रदेश में 21 जून से लेकर अब तक के बारिश के आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो 17 प्रतिशत अधिक बारिश अभी तक दर्ज की गई है. वैसे, मॉनसून से पहले मौसम विभाग ने हिमाचल में सामान्य मानसून रहने की संभावना व्यक्त की थी. हिमाचल में 30 जून से अब तक मानसून से 287 मौतें हो चुकी हैं, 346 लोग घायल हुए हैं, और 38 लोग अभी भी लापता हैं. 2282 करोड़ का नुकसान हुआ है. एक एनएच समेत प्रदेश की 338 सड़कें बंद हो गई हैं. 132 ट्रांसफार्मर ठप हैं. 141 पेयजल योजनाओं की जल आपूर्ति बाधित है. 27,561 पशु-पक्षी बह गए हैं.

मौसम विभाग के अलर्ट ने लोगों को फिर डरा दिया

इसी बीच, मौसम विभाग के अलर्ट ने लोगों को फिर डरा दिया है. हिमाचल में रात्रि से मॉनसून फिर सक्रिय होगा. 23 से 27 अगस्त भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी. अब तक 287 मौतें, 346 घायल, 38 लापता, 2282 करोड़ का नुकसान, सड़कें बंद और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया.

बता दें, हिमाचल प्रदेश राज्य के धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. धर्मशाला से मैक्लोडगंज वाया खड़ा डंडा मार्ग के साथ लगता मार्ग, जो कि पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमारी के घर से होकर गुजरता है, उस पर भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया.

विभाग को करीब 50 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा

साथ ही, विभाग को करीब 50 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है. जबकि बरसात में अब तक विभाग को साढ़े सात करोड़ का नुकसान हो चुका है. पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमारी के घर के ऊपरी तरफ मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसे हालांकि विभाग ने बंद कर रखा है.

Related Articles

Back to top button