पूर्व सीएम कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर अलीगढ़ में आज बड़ा आयोजन, सीएम योगी भी होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिहं का आज चौथी पुण्यतिथि है. इस अवसर पर अलीगढ़ में बीजेपी भव्य कार्यक्रम करने जा रही है. सीएम योगी भी आज इसमें शामिल होंगे.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिहं का आज चौथी पुण्यतिथि है. भारतीय जनता पार्टी इसे हिन्दू गौरव दिवस के तौर पर मनाएगी. इसके लिए अलीगढ़ में ऐतिहासिक आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश और केंद्र सरकार के कई दिग्गज मंत्री, सांसद और जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. 

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. ये आयोजन सिर्फ श्रद्धांजलि का कार्यक्रम नहीं, बल्कि इसे संस्कृति, स्वाभिमान और संकल्प का पर्व क तौर पर मनाया जा रहा है. हिन्दू गौरव दिवस का संदेश समाज में एकता, राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक जागरण का संकल्प देगा.  

सीएम योगी भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

सीएम योगी आज दोपहर 1:00 बजे हेलीकॉप्टर से अलीगढ़ पहुंचेंगे. जहां वो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है.   केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और शाम 3:30 बजे वापसी करेंगे. उनके अलावा गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, राज्यमंत्री असीम अरुण, मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, सांसद साक्षी महाराज और कपिल देव अग्रवाल भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. 

प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी इस कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था पर जिला प्रशासन विशेष ध्यान दे रहा है. तालानगरी मैदान को वीवीआईपी जोन में तब्दील किया जा रहा है. एसपी सिटी और एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल की कई कंपनियां तैनात रहेंगी. 

प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतज़ाम

इस कार्यक्रम में सीएम, दोनों डिप्टी सीएम और तमाम मंत्रियों के आवागमन को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी तैयारी की गई है. आम जनता और आगंतुकों को असुविधा न हो इसके लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. एटीएस और खुफिया विभाग के अधिकारी भी सुरक्षा पर नजर रखेंगे. 

स्व. कल्याण सिंह को भारतीय राजनीति में राम मंदिर आंदोलन के नायक के रूप में जाना जाता है. बीजेपी इसके ज़रिए समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने और हिन्दू गौरव के प्रतीक के तौर पर दिखाने की कोशिश कर रही है. इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय नागरिकों में भी उत्साह का माहौल है. 

Related Articles

Back to top button