
राजस्थान के कोटा में ट्रैफिक कांस्टेबल कैलाश चौधरी ने पिकअप ड्राइवर से गाली-गलौज की. कांस्टेबल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर धमकी दी, उसे तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. राजस्थान के कोटा शहर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल पिकअप ड्राइवर का कॉलर पकड़कर उससे गाली-गलौज व बदसलूकी कर रहा है. वह शराब के नशे में धुत नजर आ रहा है और उसने वर्दी भी ठीक से नहीं पहनी हुई है.
यह कांस्टेबल पिकअप ड्राइवर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भी धमकी दे रहा है. वह सरेआम कह रहा है कि उसका बेटा पीएम नरेंद्र मोदी का पायलट है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, आरोपी कांस्टेबल कैलाश चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है.
गुस्साए कॉन्स्टेबल ने पिकअप ड्राइवर को धमकाया
यह मामला 15 अगस्त की शाम को कोटा शहर के SP चौराहे के पास का है. यहां एक पिकअप को ट्रैफिक कॉन्स्टेबल कैलाश चौधरी ने रोका. पिकअप में तीन सवारियां बैठी हुई थीं और वाहन तेज रफ्तार में था. कॉन्स्टेबल ने चालान काटने की बात कही, जिस पर ड्राइवर और पुलिसकर्मी के बीच बहस शुरू हो गई.
बहस के दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि गुस्से में कॉन्स्टेबल ने ड्राइवर की कॉलर पकड़ ली और उसे धमकाते हुए कहा कि शांति से बात कर ले, नहीं तो नुकसान हो जाएगा. पिकअप में मौजूद एक युवक ने यह पूरा घटनाक्रम मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.
कॉन्स्टेबल को तत्काल सस्पेंड किया गया
मामले के दौरान कॉन्स्टेबल ने अपना हेलमेट पिकअप के स्टीयरिंग पर रख दिया. ड्राइवर ने हेलमेट उठाकर कॉन्स्टेबल को लौटा दिया. इसी बात को लेकर कांस्टेबल का गुस्सा और बढ़ गया, और उसने कॉलर पकड़कर गाली-गलौज शुरू कर दी. कांस्टेबल कैलाश चौधरी ने अपने बेटे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पायलट बताकर, उस नाम पर भी धमकी दी.
वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक DSP अशोक कुमार ने बताया कि कॉन्स्टेबल ने ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता की है. अभद्र व्यवहार करने पर उसे निलंबित कर दिया गया है. DSP अशोक कुमार ने कहा कि ड्राइवर से मिस बिहेव करना गलत है. कॉन्स्टेबल का आचरण पुलिस की छवि के खिलाफ था. इस कारण उसे तत्काल सस्पेंड किया गया है.