
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सीपीएल 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के ओपनर कॉलिन मुनरो ने बल्ले से ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया। 38 साल के इस बल्लेबाज ने तूफानी शतक ठोकते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों की खूब खबर ली।
मुनरो ने सिर्फ 57 गेंदों में 120 रन ठोके, जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस शतक के साथ ही उन्होंने क्रिस गेल समेत कई दिग्गजों के क्लब में एंट्री की।
कॉलिन मुनरो ने सीपीएल2025 में जड़ा ऐतिहासिक शतक
दरअसल, सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क, बासेटेरे में खेले गए मैच में टॉस हारकर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की पारी की शुरुआत कॉलिन मुनरो (कॉलिन मुनरो) और एलेक्स हेल्स ने की। मुनरो ने आते ही आक्रामक अंदाज अपनाया और सिर्फ 57 गेंदों में 120 रन ठोक डाले। उनकी पारी में 14 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस शानदार पारी की बदौलत उन्होंने सीपीएल इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स का संघर्ष
232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की शुरुआत अच्छी रही। काइल मेयर्स (32) और आंद्रे फ्लेचर (41) ने रन जुटाए। इसके बाद राइली रूसो (38) और जेसन होल्डर (22 गेंदों में 44 रन) ने कोशिश जारी रखी।
हालांकि अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और निर्धारित ओवरों में 219 रन ही बना पाई। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से उस्मान तारिक सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 विकेट चटकाए। वहीं, अकील होसैन, सुनील नरेन और मोहम्मद आमिर को 1-1 सफलता मिली।
कॉलिन मुनरो ने सूर्या-गिल की बराबरी की
कॉलिन मुनरो ने सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ मैच में जो शतक जड़ा, वो उनके टी20 करियर का छठा शतक रहा, जिसके साथ अब वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के बराबर पहुंच गए हैं।